छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री बघेल ने बुलाई बैठक, बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हो रही चर्चा

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक बुलाई है. मीटिंग में सीएम बघेल कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर रहे हैं.

CM Bhupesh Baghel called meeting
मुख्यमंत्री बघेल ने बुलाई बैठक

By

Published : Sep 6, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 7:29 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा कर रहे है. मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चल रही समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हैं.

कोरोना संक्रमण पर मंथन

मुख्यमंत्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी,जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगम के आयुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या की जानकारी ली जा रही है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक

साथ ही सीएम जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय, रैपिड टेस्ट और आरटीपीसी आर टेस्ट की संख्या समेत कोरोना से जुड़े सभी तथ्यों और कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन के कार्यप्रणाली की जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें-रायपुर: केंद्र की तीन सदस्यीय टीम ने किया मेकाहारा का निरीक्षण

मुख्यमंत्री निवास से मुख्य सचिव आरपी मंडल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लई, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्य चौरसिया शामिल हैं.

Last Updated : Sep 6, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details