छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिला टोक्यो ओलंपिक का न्योता

जापान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की तैयारियां जोरों पर है. बुधवार को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी न्योता मिला है. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने ETV भारत को यह जानकारी दी है.

Tokyo Olympics 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिला टोक्यो ओलंपिक का न्योता

By

Published : Jun 23, 2021, 10:09 PM IST

रायपुरः 23 जुलाई 2021 से जापान (Japan) में शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) को लेकर तैयारियां चरम पर है. इस खेल के महाकुंभ में दुनिया भर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने के लिए बेताब हैं. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (Chhattisgarh Olympic Association) के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी ओलंपिक खेलों में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

गुरु चरण सिंह होरा

गुरुचरण सिंह होरा ने ETV भारत को दी जानकारी

भूपेश बघेल के अलावा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा (Guru Charan Singh Hora) और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान को भी न्योता मिला है. इस बार ओलंपिक का आयोजन कोरोना महामारी के चलते कई नियम और शर्तों के साथ हो रहा है. खिलाड़ियों को भी ओलंपिक शुरू होने के कुछ दिन पहले ही जापान टोक्यो पहुंचना होगा. इस बारे में ETV भारत से चर्चा करते हुए गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि, वे और बशीर अहमद खान 23 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से अभी टोक्यो जाने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.

रायपुर: भिलाई में होगा गोंडवाना कप का आयोजन

खिलाड़ियों को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

• खिलाड़ियों को ओलंपिक विलेज से बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति

• एथलेटिक पार्टी करने या खूबसूरत जगहों को देखने के लिए कहीं बाहर नहीं जा पाएंगे खिलाड़ी

• जापान जाने से पहले और बाद में होंगे खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट

• ओलंपिक गेम्स के दौरान हर 4 दिनों में होगा खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details