रायपुर: राम वन गमन पथ के निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों और अधिकारियों से राम वन गमन पथ के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली. साथ ही आने वाले समय में किस तरह इस कार्य में तेजी लाई जाए उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
राम वनगमन पथ के विकास कार्य की सीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश - मुख्यमंत्री निवास
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों और अधिकारियों से राम वन गमन पथ के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली. राजधानी में भूपेश सरकार राम वन गमन पथ को विकसित करने की योजना पर काम कर रही है.
इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अबकर, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें, भूपेश सरकार राम वन गमन पथ को विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. साथ ही सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने की योजना भी इस सरकार की है.