रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल रायपुर के अस्पताल में भर्ती हैं. भूपेश बघेल ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लोगों को दी. मुख्यमंत्री ने लिखा कि बाबूजी अस्वस्थ हैं. नामांकन से पहले मैं उनसे मिला था. चुनाव प्रचार और सरकार के काम काज की वजह से बीच में मिल नहीं पाया. आज मैं उनसे मिलने अस्पताल पहुंचा हूं. पिताजी का मैंने आशीर्वाद लिया है. मेरे पिताजी मेरी प्रेरणा हैं. उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है..
अस्पताल में पिता को देख भावुक हुए सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात - X अकाउंट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत खराब है. पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि चुनाव में व्यस्त होने के चलते उनसे इस बीच नहीं मिल पाया. मेरे पिता मेरे लिए प्रेरणा हैं.
![अस्पताल में पिता को देख भावुक हुए सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात my father inspiration for me](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/1200-675-20054312-thumbnail-16x9-cm.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 18, 2023, 3:31 PM IST
|Updated : Nov 18, 2023, 4:52 PM IST
पिता मेरे लिए प्रेरणा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अपने पिताजी से मिलने अस्पताल पहुंचे. सीएम ने अस्पताल में भर्ती अपने पिता से मुलाकात के बाद हालचाल लिया और डॉक्टरों से भी बातचीत की. सीएम के पिताजी नंदकुमार बघेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव के काम में लंबे वक्त से व्यस्त था. सरकार के काम काज में भी लगा था. बाबूजी अस्वस्थ हैं सो उनको देखने आया. पिताजी की जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है.
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिताजी बीते कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. इलाज के लिए उनको रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. खुद मुख्यमंत्री लगातार डॉक्टरों से उनकी सेहत की जानकारी चुनाव प्रचार के दौरान भी लेते रहे हैं. दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सीएम ने खुद अस्पताल जाकर उनकी सेहत का हालचाल लिया.