छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उद्योगों को 20 फीसदी ऑक्सीजन देने के लिए सीएम ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र - सीएम ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

औद्योगों को 20 फीसदी ऑक्सीजन देने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से प्रस्ताव मांगा है.केन्द्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Industry and Commerce Minister Piyush Goyal) ने इस संबंध में भूपेश बघेल से चर्चा की थी. केंद्रीय मंत्री ने प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा था. मुख्यमंत्री ने सोमवार को पत्र लिखा. उन्होंने स्टील उद्योगों को छत्तीसगढ़ में उत्पादित ऑक्सीजन की 20 प्रतिशत उपयोग अनुमति देने का अनुरोध किया है.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : May 17, 2021, 8:52 PM IST

रायपुर: स्टील उद्योगों को 20 फीसदी ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. सीएम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर चर्चा कर द्योगों को 20 फीसदी ऑक्सीजन देने का अनुरोध किया था. इस पर विचार का पीएम ने आश्वासन दिया था. चर्चा में केन्द्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा था. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा. सीएम ने स्टील उद्योगों को छत्तीसगढ़ में उत्पादित ऑक्सीजन की 20 प्रतिशत मात्रा इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है.

बीजापुर के सिलगेर कैंप पर ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने किया हमला, जांच जारी: आईजी


मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर की मांग
मुख्यमंत्री ने भेजे पत्र में लिखा है कि- छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न इकाईयों की कुल दैनिक ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 462 मीट्रिक टन है. सामान्य परिस्तिथियों में राज्य की स्टील निर्माता कम्पनियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है. कोरोना महामारी के इस बढ़ते प्रकोप के कारण केंद्र सरकार ने देश में ऑक्सीजन के औद्योगिक उपयोग पर रोक लगा दी थी. 15 मई की स्थिति में राज्य के कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 114.93 मीट्रिक टन और अन्य राज्यों को 175.27 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. वहीं 28 अप्रैल की स्थिति में राज्य की ऑक्सीजन की कुल आवश्यकता 149.83 मीट्रिक टन थी. अन्य राज्यों की कुल आवश्यकता 340.18 मीट्रिक टन की आपूर्ति राज्य के ऑक्सीजन निर्माताओं ने की है.

CG TEEKA एप के जरिए बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोग

ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उद्योग बंद पड़ेः सीएम
मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर उल्लेख किया है कि कोरोना महामारी की स्थिति में निरन्तर सुधार हो रहा है. ऑक्सीजन उत्पादक इकाईयों को ऑक्सीजन की मांग के अभाव में क्षति हो रही है. ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य की सभी स्टील निर्माता इकाईयां बंद पड़ी है. जिसके कारण लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए अनुरोध है कि राज्य की स्टील निर्माता इकाईयों को 92 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details