रायपुर: रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्रेन के लिए परमिशन नहीं दिए जाने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार 3 ट्वीट कर रेल मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों को नकारते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ 14 ट्रेन मिली हैं. ट्रेनों के लिए हम करीब 1.17 करोड़ रुपये का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं. रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है. केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है'.
भूपेश बघेल ने कहा कि, कोरोना महामारी से आज पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी यदि किसी वर्ग को उठानी पड़ रही है तो वह है मजदूर जहां मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं और वहां से आने के लिए उनको किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. तो वे वहीं से पैदल चलते आ रहे हैं.
सोनिया गांधी के निर्देश पर किराया चुकाया
भूपेश बघेल ने किया अगले ट्वीट में कहा कि, 'इन ट्रेनों के आने के बाद हम बचे हुए श्रमिकों का हिसाब लगाकर जरुरत के हिसाब से और ट्रेनों की अनुमति मांगेंगे. अनियोजित लॉकडाउन की वजह से ही श्रमिक मुसीबत में फंसे. फिर उनसे टिकट के पैसे मांगे गए. उन्होने लिखा कि, सोनिया गांधी जी के निर्देश पर हम मज़दूरों का किराया चुका रहे हैं'.