छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्रमिकों पर सियासत: CM का रेल मंत्री पर पलटवार, कहा- 'राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं' - train for chhattisgarh laborers

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार 3 ट्वीट कर रेल मंत्री पीयूष गोयल को जवाब दिया है. भूपेश बघेल ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र सरकार से 30 ट्रेन की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 14 ट्रेनें मिली'. इसके अलावा क्या कहा भूपेश बघेल ने जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : May 15, 2020, 2:48 PM IST

Updated : May 15, 2020, 3:14 PM IST

रायपुर: रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्रेन के लिए परमिशन नहीं दिए जाने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार 3 ट्वीट कर रेल मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों को नकारते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ 14 ट्रेन मिली हैं. ट्रेनों के लिए हम करीब 1.17 करोड़ रुपये का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं. रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है. केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है'.

भूपेश बघेल ने कहा कि, कोरोना महामारी से आज पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी यदि किसी वर्ग को उठानी पड़ रही है तो वह है मजदूर जहां मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं और वहां से आने के लिए उनको किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. तो वे वहीं से पैदल चलते आ रहे हैं.

सोनिया गांधी के निर्देश पर किराया चुकाया

भूपेश बघेल ने किया अगले ट्वीट में कहा कि, 'इन ट्रेनों के आने के बाद हम बचे हुए श्रमिकों का हिसाब लगाकर जरुरत के हिसाब से और ट्रेनों की अनुमति मांगेंगे. अनियोजित लॉकडाउन की वजह से ही श्रमिक मुसीबत में फंसे. फिर उनसे टिकट के पैसे मांगे गए. उन्होने लिखा कि, सोनिया गांधी जी के निर्देश पर हम मज़दूरों का किराया चुका रहे हैं'.

राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'अब आप सार्वजनिक रूप से गलत बयान दे रहे हैं. मजदूर जो कष्ट और पीड़ा झेल रहे हैं, उसके लिए उत्तरदायी राज्य नहीं हैं. राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं'.

पढे़ं -छत्तीसगढ़ पर रेल मंत्री का आरोप, 'ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही भूपेश सरकार'

पीयूष गोयल ने लगाया था आरोप

बता दें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बघेल सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि, रेलवे रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने को तैयार है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार से ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही. इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रेल मंत्री के बयान पर पलटवार किया.

Last Updated : May 15, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details