छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जन चौपाल में लवन को मिली सौगात, मिलेगा पूर्ण तहसील का दर्जा - लवन उप तहसील

लवन से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, इस दौरान नागरिकों ने मुख्यमंत्री से लवन को उप तहसील से पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाए जाने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल इसकी घोषणा कर दी.

जन चौपाल में लवन को मिली सौगात

By

Published : Oct 9, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 6:42 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को लगाया गया जन चौपाल बालौदा बाजार के लवन उप तहसील के लिए खास रहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लवन उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए तोहफे से उप तहसील के लोग खासे खुश हैं और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. बता दें कि पूर्ण तहसील का दर्जा मिले के बाद लवन छत्तीसगढ की 157वीं तहसील होगी.

लवन से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, इस दौरान नागरिकों ने मुख्यमंत्री से लवन को उप तहसील से पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाए जाने की मांग की. ग्रामीणों की की मांग मानते हुए मुख्यमंत्री ने फौरन इसकी घोषणा कर दी.

पढ़ें :'आर्थिक मंदी के दौर में भी छत्तीसगढ़ के हर सेक्टर में आया है उछाल'

ग्रामीणों को होती है परेशानी
लवन से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 'उप तहसील में 70 ग्राम पंचायतें हैं. अक्सर नागरिकों को तहसील के कार्य से बलोदा बाजार जाना पड़ता है. क्षेत्र के कई गांव में काफी अधिक दूरी होने से ग्रामीणों को असुविधा होती है. लवन में तहसील कार्यालय खुलने से काफी आसानी होगी. लवण के कार्यालय के लिए लगभग 40 एकड़ सरकारी जमीन मौजूद हैं'.

Last Updated : Oct 9, 2019, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details