रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी और अंतिम किस्त के भुगतान को लेकर जानकारी दी है. जशुपर जिले के ग्राम गम्हरिया के धान खरीदी केन्द्र में किसानों के साथ चर्चा के दौरान CM बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी और अंतिम किस्त का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में ही मार्च के महीने में किया जाएगा. उन्होंने किसानों को बताया कि वर्तमान खरीफ मौसम में खरीदे जा रहे धान के लिए राजीव किसान न्याय योजना के अंतर्गत अतिरिक्त राशि की पहली किश्त मई 2021 में दी जाएगी.
पढ़ें:रायपुर: 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के तहत किसानों को मिली पहली किस्त
बता दें मुख्यमंत्री 2 दिनों से जशपुर के दौरे पर थे. दूसरे दिन जिले के ग्राम गम्हरिया स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने 10 गांवों के 15 किसानों से चर्चा कर धान खरीदी की व्यवस्था और भुगतान की जानकारी ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धान खरीदी केन्द्र में किसानों ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सरकार की ओर से अब तक तीन किस्तें मिल चुकी हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इसकी चौथी और अंतिम किश्त का भुगतान चालू वित्तीय वर्ष में ही मार्च में किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने किसानों को बताया कि वर्तमान खरीफ मौसम में खरीदे जा रहे धान के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत अतिरिक्त राशि की पहली किश्त मई में दी जाएगी.