छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वीकार की जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन्मदिन की बधाई स्वीकार की. उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों से अपील की थी कि वे उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री निवास न पहुंचें.

Chief Minister Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Aug 23, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 10:23 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जन्मदिन के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभचिंतकों और प्रशंसकों से रू-ब-रू हुए और उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की. इस दौरान सभी लोगों को उनकी शुभेच्छाओं के लिए धन्यवाद दिया. कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री बघेल रविवार को अपने निवास में प्रदेश के विभिन्न जिलों और विकासखंड मुख्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन जुड़े.

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वीकार की जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री निवास में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, अंबिका सिंह देव, डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, विधायक संगीता सिन्हा, नगर निगम रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वीकार की जन्मदिन की बधाई

पढ़ें-नौकरी, नियमितीकरण और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर उपवास पर बैठे अमित जोगी

सीएम बघेल ने की थी अपील

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों से अपील की थी कि वे उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री निवास न पहुंचे. जिसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई थी.

Last Updated : Aug 23, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details