छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) समेत मंत्री और कांग्रेस के नेता शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया.

Chief Minister Bhupesh attended Diwali Milan program
दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश

By

Published : Nov 14, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 9:24 AM IST

रायपुर: सुभाष स्टेडियम में नगर पालिक निगम के महापौर की ओर से दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन (Organizing Diwali Milan Program) किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) समेत मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री और मंत्री मोहम्मद अकबर कांग्रेस के नेता शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया.

दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश

आम जनता की भलाई करने वाली सरकार हैः सीएम

मुख्यमंत्री बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) की ओर से आज दीपावली मिलन का कार्यक्रम (Organizing Diwali Milan Program) आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान एवं मजदूरों के भलाई के लिए कार्य करने वाली सरकार है. हमारी सरकार ने दीपावली के पूर्व एक नवम्बर को 1,500 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की है. जिससे राज्य में दीपवाली की खुशियां दोगुनी हो गई. किसानों को उनके खाते की रकम दीपावली के पूर्व देने के लिए सहकारी बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कई काउंटर खोल कर उन्हें नगद राशि प्रदान की.

SECL मुख्यालय पहुंचे कोल सचिव अनिल जैन, अधिकारियों के साथ रेलवे और एनटीपीसी से की चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की हाथों में पैसा मिलने से दीपावली पर्व के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के बाजारों में खूब रौनक रही. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज खुशहाल एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना की थी. छत्तीसगढ़ राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है, आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय निकाय स्वच्छता में पहले पायदान पर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई की इस वर्ष भी देश में स्वच्छता के मामलेेेेेेेेे में राज्य के नगरीय निकाय अग्रणी रहेंगे.

Last Updated : Nov 15, 2021, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details