रायपुर : भूपेश सरकार की कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) दोपहर 12 बजे सीएम हाउस (CM House) में शुरू हुई. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी भी दी गई है. इस कैबिनेट की बैठक में नई फिल्म पॉलिसी को भी मंजूरी मिलने की भी भरपूर संभावना है. इसकी भी उम्मीद जताई जा रही है कि कैबिनेट में नई फिल्म पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी जाएगी. जबकि कोरोना और पहले से आर्थिक परेशानी झेल रहे लोगों की जेब पर एक बार फिर से अतिरिक्त भार पड़ने की संभावना दिख रही है.
मुख्यमंत्री ने जारी की गोधन न्याय योजना की 5.33 करोड़ की राशि - सीएम हाउस
सीएम हाउस में आज भूपेश सरकार की कैबिनेट की बैठक चल रही है. इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी की.
भूपेश सरकार की कैबिनेट की बैठक
बढ़ सकता है बसों का किराया
सूत्र बताते हैं कि बैठक में बसों का किराया 25 फीसदी बढ़ाने पर कैबिनेट अनुमोदन कर सकती है. जबकि प्रदेश में अवर्षा से उत्पन्न स्थिति और खाद संकट पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना की राशि का अंतरण कर दिया. गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी की गई है.