मुख्यमंत्री के सलाहकार का छत्तीसगढ़िया अंदाज, फैशन शो में लगाया चार चांद
देश दुनिया के फैब्रिक और उससे बने परिधान दिल्ली में आयोजित फैशन शो की शोभा बने. हैंडलूम प्रोडक्ट छत्तीसगढ़ी कोसा को लेकर भी लोगों में क्रेज नजर आया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने भी माॅडल्स के बीच रैंप वाॅक कर छत्तीसगढ़ी अंदान में जलवा बिखेरा.
मुख्यमंत्री के सलाहकार का छत्तीसगढ़िया अंदाज
By
Published : May 27, 2023, 11:10 PM IST
नई दिल्ली/रायपुर:दिल्ली के फैशन शो में छत्तीसगढ़िया स्टाइल भी देखने को मिला. फैशन वीक में छत्तीसगढ़िया कोसा पहनकर जहां मॉडल्स ने रैंप वॉक किया, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने भी फैशन की दुनिया में हाथ आजमाए. माॅडल्स के बीच हैंडलूम एम्पोरियम के लिए छत्तीसगढ़िया स्टाइल में गौरव द्विवेदी भी रैंप वॉक करते नजर आए.
छत्तीसगढ़ी स्टाइल की मुरीद हुई दिल्ली:देश दुनिया के फैब्रिक और उससे बने परिधानफैशन शो की शोभा बढ़ाते नजर आए. वहीं हैंडलूम प्रोडक्ट छत्तीसगढ़ी कोसा को लेकर लोगों में क्रेज नजर आया. गौरव द्विवेदी ने बताया कि "दिल्ली में हुए इस फैशन शो के दौरान छत्तीसगढ़िया ब्रांड बिलासा का प्रचार किया गया. छत्तीसगढ़ के बुनकर बहुत ही बेहतरीन साड़ियां और कुर्ते बनाते हैं. इन्हें नए स्टाइल से जोड़कर फैशन शो में पेश किया गया है."
ब्रांड बिलासा का कुर्ता पहने नजर आए गौरव:दिल्ली फैशन वीक में कोसा से बनी साड़ियों में लाइट वर्क और हैवी वर्क की साड़ियां पेश की गईं. कलरफुल टेक्सचर में माॅडल्स ने कुछ ऐसे जलवे बिखेरे कि देखने वाले हैरान रह गए. कुर्ते और जैकेट भी यहा पेश किए गए. छत्तीसगढ़िया परिधानों की लंबी लिस्ट देख देशभर से पहुंचे एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए. इन लिबासों को देखकर हर किसी की जुबान पर एक ही वाक्य था- "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया."
छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क की दिखा दम:मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने दिल्ली में आए फैशन एक्सपर्ट्स को छत्तीसगढ़ के कोसा सिल्क की खासियत बताई. साथ ही स्थानीय बुनकरों की ओर से इसे तैयार करने के तरीकों की जानकारी देते हुए बिलासा हैंडलूम के जरिए इसे बाजार में पहुंचाने के प्रशासनिक योगदान को बताया.