रायपुरः प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोडसे को लेकर भाजपा पर एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने बीजेपी पर महात्मा गांधी को लेकर झूठी श्रद्धा दिखाने और भीतर से गोडसे का समर्थन करने का आरोप लगाया.
सीएम का बीजेपी पर ट्वीटर वार, 'गोडसे जी' कहने पर घेरा - latest raipur news
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गोडसे जी' कहने पर ट्वीट कर भाजपा पर हमला किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला किया
सीएम ने ट्वीट किया कि, छलपूर्वक, कायरता से बापू के सीने में गोली मारने वाले गोडसे को आज उन्होंने फिर 'गोडसे जी' कहकर बापू की आत्मा पर पुनः प्रहार किया है. कल जो गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने का ढोंग कर रहे थे, आज उनका नकाब उतर गया.
हे राम!