रायपुर: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना छत्तीसगढ़ दौरे पर शनिवार की शाम को रायपुर पहुंचे (Chief Justice of India NV Ramana). सीएम भूपेश बघेल ने सीजेआई एनवी रमना का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की. सीएम बघेल ने सीजेआई को शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट किया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधीश एवं हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वीसी विवेकानंदन (VC Vivekanandan) उपस्थित रहे.
राज्य अतिथि का मिला दर्जा :भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया (Hidayatullah National Law University Nava Raipur) है. उनके दौरे को लेकर रायपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीजेआई एनवी रमना सुबह 9.30 बजे हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल (हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय) होंगे. इसके बाद वे फ्लाइट से 12.25 बजे विशाखापट्टनम के लिए रवाना (CM Bhupesh Baghel welcomes CJI NV Ramana) होंगे.