छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chherchera festival 2023: भाजपा ने सीएम बघेल से मांगें गरीबों के लिए आवास और चावल

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को छेरछेरा का पर्व chherchera festival 2023 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. छेरछेरा पर्व दान का महापर्व भी कहा जाता है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ भाजपा Chhattisgarh BJP ने जनता की ओर मुख्यमंत्री से कई उपहार मांगें हैं. उसमें राज्य के गरीबों के हक के लिए प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का चावल, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और महिला स्वसहायता समूह की बहनों की कर्जमाफी का उपहार शामिल है. भाजपा ने मुख्यमंत्री से दान मांगते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मानते हैं तो इन मांगों वाला उपहार दें.

chherchera festival 2023
छेरछेरा पर सीएम से बीजेपी ने मांगे उपहार

By

Published : Jan 6, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 11:05 PM IST

सीएम बघेल से मांगें गरीबों के लिए आवास और चावल

रायपुर:प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के दान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी chherchera festival 2023 पर मुख्यमंत्री से अपील की है. बीजेपी की तरफ से अपील में प्रधानमंत्री आवास, गरीबों को छत देने की घोषणा करने की मांग शामिल. यह दान उन गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगा, जो बेघर हैं झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास बनने ही चाहिए और इन्हें छत मिलनी ही चाहिए. योजना में राज्य का हिस्सा देने की घोषणा मुख्यमंत्री करें ताकि गरीब आवास से वंचित न रहें.

रंजना साहू ने की मांग: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक रंजना साहू ने कहा कि "छेरछेरा पुन्नी के इस पावन अवसर पर मैं छत्तीसगढ़ की बेटी, बहन बनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है. वे शराबबंदी और महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दान के इस महापर्व को सफल बनाएं."उन्होंने कहा कि "चार साल से राज्य की महिलाएं, बहन बेटियां शराबबंदी लागू होने की प्रतीक्षा कर रही हैं. शराब के कारण छत्तीसगढ़ का सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है, परिवार टूट रहे हैं, महिला उत्पीड़न बढ़ गया है, अपराध चरम पर हैं, इस पर रोक लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री को करनी चाहिए. स्व सहायता समूह की बहनें चार साल से कर्जमाफी का इंतजार कर रहीं हैं. आज मुख्यमंत्री उन्हें न्याय दें."

यह भी पढ़ें:अयोध्या में राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बना, बीजेपी ने नहीं बनाया मंदिर: सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ का बड़ा त्यौहार है छेरछेरा: छेरछेरा तिहार छत्तीसगढ़ में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. CM bhupesh visit dudhadhari math राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ में भी भव्य आयोजन किया गया, chher chhera tihar 2023 जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में भगवान के दर्शन किए. shakambhari jayanti 2023 इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तराजू में बैठाया गया और उन्हें धान से तौला गया. मीडिया से मुखातिब होने पर प्रदेशवासियों को सीएम ने छेरछेरा तिहार की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर अमित शाह के बयान पर निशाना साधा. साथ ही राज्यपाल पर आरक्षण बिल पर साइन नहीं करने पर तंज भी कसा है.

बीजेपी ने सीएम के सामने रखी कई मांगें: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि "दान के इस पर्व पर छत्तीसगढ़ के गरीबों का चावल उन्हें दें. यह चावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के गरीबों के लिए भेजा है. यह उनके हक का चावल है. गरीब मुख्यमंत्री से दान नहीं मांग रहे लेकिन दान के पर्व पर गरीबों के अधिकार का दान दिया जाए. छेरछेरा दान का पर्व है और दान के इस पर्व को याचक और दाता दोनों ही बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.

उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज प्रति व्यक्ति दिया जा रहा है. यह चावल पिछले 33 महीने से दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के गरीबों को यह नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना ह्रदय बड़ा करते हुए गरीबों के लिए आया चावल उन्हें दें, ताकि गरीबों का कल्याण हो सके और उनके घरों के चूल्हे ठीक से जल सकें."


युवाओ को रोजगार दें:भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने दान के त्यौहार पर मुख्यमंत्री से युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता की मांग की है. उन्होंने कहा है कि" मुख्यमंत्री कितने भी पोस्टर लगवा लें, लेकिन चपरासी के 91 पदों के लिए हम छत्तीसगढ़ के बेरोजगार ढाई लाख युवाओं ने आवेदन किया था. आपकी सरकार की अनदेखी के कारण आरक्षण रोस्टर रद्द होने के कारण भर्तियां बंद हैं. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के दान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी में छत्तीसगढ़ के आम बेरोजगार युवाओं की तरफ से आपसे छेरछेरा मांगता हूं कि आप आज ढाई हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करें.

Last Updated : Jan 6, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details