प्रमोद दुबे नामांकन दाखिल करने के बाद जब कलेक्ट्रेट से बाहर निकले, तो सभी नेताओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए जनता से प्रमोद दुबे के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इसी बीच छाया वर्मा ने भी प्रमोद दुबे को वोट देने की अपील जनता से की, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि महिलाएं प्रमोद दुबे को ज्यादा से ज्यादा वोट दें और उन्हें महापौर बनाएं.
सांसद छाया वर्मा की फिसली जुबान, कहा- प्रमोद दुबे को महापौर बनाएं - सांसद छाया वर्मा
सांसद छाया वर्मा ने जनता से प्रमोद दुबे को महापौर बनाने की अपील की है.
सांसद छाया वर्मा के साथ अन्य नेता
हालांकि बाद में सत्यनारायण शर्मा ने बगल से कहा कि महापौर नहीं सांसद बनाना है, जिसके बाद छाया वर्मा ने हंसते हुए कहा कि प्रमोद दुबे महापौर तो बन चुके हैं उन्हें सांसद बनाना है.