छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने बताया झारखंड विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा - Maharashtra events

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड दौरे पर रवाना हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि, 'इस बार झारखंड चुनाव में आदिवासियों के लिए जमीन एक बड़ा मुद्दा रहेगा'.

cm bhupesh
मुख्यमंत्री बघेल

By

Published : Nov 27, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 1:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड दौरे पर रवाना हो चुके हैं. झारखंड रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार और रघुवर दास पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में किसानों के साथ बहुत अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड चुनाव में आदिवासियों के लिए जमीन एक बड़ा मुद्दा रहेगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झारखंड दौरे पर रवाना

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के सभी विधायकों और नेताओं को अन्याय के खिलाफ खड़े होने और जीतने के लिए शुभकामना'. मुख्यमंत्री ने धान समर्थन मूल्य पर बनी समिति पर कहा कि, 'बजट सत्र के पहले ही समीति अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद सभी किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. जिससे किसी किसान को कोई परेशानी न हो'.

जनता को गुमराह करने की बीजेपी की आदत
धान खरीदी के मुद्दे पर 1 दिसंबर से होने वाले बीजेपी के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि, 'किस मुंह से किसानों के पास जा रहे हैं, बीजेपी और RSS की आदत देश को गुमराह करने वाली रही है और वो आदत अभी गई नहीं है'.

कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित
गढ़वा में मुख्यमंत्री एक आमसभा को संबोधित करेंगे. गढ़वा में सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री पलामू जिले के चैनपुर गांव पहुंचेंगे. जहां वे पथरा हाईस्कूल में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे भंडरिया हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे वे रांची में अशोक नगर कैंप के कार्यालय में प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे.

Last Updated : Nov 27, 2019, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details