छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट: छत्तीसगढ़िया टीम घोषित, दिल्ली और ग्वालियर में होंगे मैच - स्वर्गीय माधवराव सिंधिया स्मृति

नेशनल व्हीलचेयर्स टी-10 चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. चंडीगढ़, दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद में ये आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में 12 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी. जिसमें छत्तीसगढ़ टीम की भी घोषणा हो चुकी है.

National Wheelchair Cricket Tournament
नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : May 2, 2022, 3:30 PM IST

रायपुर:नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ के टीम की घोषणा हुई है. कोरोना महामारी के बाद इस साल व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. ये सीरीज चंडीगढ़, दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी. इस सीरीज में भाग लेने वाले सभी 12 राज्यों की टीमों को चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है.

8 मई को टीम होगी रवाना: बताया जा रहा है कि ग्रुप-ए में पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, ग्रुप-बी में दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश, ग्रुप-सी में कर्नाटका, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश ग्रुप और ग्रुप-डी में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड की टीमें में शामिल हैं. छत्तीसगढ़ का मैच 10 और 11 मई को दिल्ली में खेला जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम आठ मई को दिल्ली रवाना होगी.

यह भी पढ़ें;12वीं राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन, 19 जिलों के प्रतिभागियों ने किया पार्टिसिपेट

आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी:इस सीरीज में हर ग्रुप से दो विजेता टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी. क्वार्टर फाइनल 27 मई को ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details