छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मंगलवार को होगा रंगारंग समापन, दूसरे दिन इन्होंने मारी बाजी - महिला वर्ग में दुर्ग ने मारी बाजी

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का मंगलवार को रंगारंग समापन होने जा रहा है. Chhattisgarhia Olympics will end on 10 january तीन दिवसीय आयोजित स्पर्धा में बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दूसरे दिन पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के खो खो के कई मैच हुए. raipur latest news जिसमें 40 वर्ष से अधिक के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने आपना जौहर दिखाया.

Chhattisgarhia Olympics will end on 10 january
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

By

Published : Jan 9, 2023, 10:55 PM IST

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हुइ खो खो के कई मैच

रायपुर:छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का 10 जनवरी को समापन होने जा रहा है. Chhattisgarhia Olympics will end on 10 january दूसरे दिन यानी सोमवार को राजधानी रायपुर के खेल परिसर माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें 18 वर्ष पुरुष वर्ग में दुर्ग और बस्तर के बीच हुए मैच में दुर्ग विजेता हुआ. इसमें बिलासपुर और बस्तर के बीच बिलासपुर को तीसरा स्थान मिला.

खो खो के हुए कई मैच: तीन दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhia Olympics 2023) में कई वर्ग के बीच खो खो स्पर्धा हुई. balbir singh juneja indoor stadium raipur इसमें 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में दुर्ग और रायपुर में दुर्ग विजेता हुए. दुर्ग और सरगुजा में दुर्ग विजेता हुआ, बस्तर और बिलासपुर में बस्तर विजेता हुए. रायपुर और बिलासपुर के बीच तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच में बिलासपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

40 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग के भी हुए मैच: इसी तरह 40 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग में बस्तर और रायपुर के बीच रायपुर विजेता हुए, दुर्ग और सरगुजा के बीच दुर्ग विजेता हुए, बिलासपुर और रायपुर के बीच रायपुर विजेता हुआ तथा बिलासपुर और सरगुजा के बीच हुए मैच में बिलासपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें:रायपुर में भारत न्यूजीलैंड की भिड़ंत, जानिए टिकट और सुरक्षा की क्या है तैयारियां

महिला वर्ग में दुर्ग ने मारी बाजी: 18 वर्ष महिला वर्ग में बिलासपुर और दुर्ग के बीच दुर्ग विजेता हुआ. रायपुर और बिलासपुर के बीच तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच में बिलासपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसी तरह 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में रायपुर से बिलासपुर के बीच बिलासपुर विजेता हुए, दुर्ग और बिलासपुर में दुर्ग विजेता हुए. रायपुर और बिलासपुर के मैच में बिलासपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग के भी हुए मैच:इसी तरह 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए आयोजित मैच में बस्तर और सरगुजा मे बस्तर विजय हुए, बस्तर और दुर्ग में दुर्ग विजेता हुआ. बस्तर और रायपुर के बीच तीसरे स्थान के लिए आयोेजित मैच में रायपुर को तीसरा स्थान मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details