रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना भी उतर गई है. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर नई पार्टी के बारे में बताया.
31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का चुनाव चिन्ह "छड़ी" है. पार्टी गठन के ऐलान के साथ ही क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है.
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने की 31 प्रत्याशियों की घोषणा: क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोगों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई के लिए पार्टी का गठन किया गया है. अमित बघेल ने आरोप लगाया कि पहले चरण की 20 सीटों में से 4 सीट पर नामांकन भरे गए थे जिनमें से 3 को रिजेक्ट कर दिया गया. राजनांदगाव से पार्टी चुनाव लड़ेगी.
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी
रायगढ़ से सुनील मिंज
खरसिया से यशवंत निषाद
कटघोरा से सुरेंद्र प्रसाद यादव (सोनू)
लोरमी से परसराम यादव
मुंगेली से नोबिल नवरंग
तखतपुर से जयचंद कश्यप
बिल्हा से संतोष साहू
मस्तूरी से बॉबी पात्रे
सक्ति से तूफान सिंह चंदेल
चंद्रपुर से सतीश पांडेय
जैजैपुर से रामपाल कश्यप
खल्लारी से गेंदलाल डडसेना
बिलाईगढ से रामेश्वर सोनवानी