रायपुर: मशहूर लोक गायिका रमा जोशी के सिर पर उनके घर के छत का छज्जा गिरने से गंभीर रूप से घायल हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक सहायता के रूप में इलाज के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की है.
मशहूर लोक गायिका रमा जोशी घायल घटना उस समय कि है जब संस्कृति विभाग से लौटकर रमा जोशी अपने घर लौट थी और उनके साथ कई कलाकार थे, लेकिन बाकी कलाकार घर के अंदर घुस चुके थे और रमा जोशी घर में घुस ही रही थी कि अचानक उनके सिर पर छत का छज्जा गिर पड़ा, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है.
आर्थिक तंगी से परेशान है गायिका
गायिका इलाज कराने में असमर्थ है, उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है और रमा ही एक ऐसी कलाकार नहीं है, जो आर्थिक तंगी से परेशान हैं. प्रदेश के और भी कई कलाकार ऐसे हैं, जो आर्थिक तंगी से परेशान हैं.
एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा
बता दें कि इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात को गंभीरता से लिया और एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की, जिससे गायिका का इलाज हो सकेगा.
गायिका ने कलाकारों की ओर से धन्यवाद और बधाई दी
रमा जोशी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ का कोई भी कलाकार बेमौत नहीं मरेंगा. उन्हें देखने के लिए अब दो आंखें मिल गई हैं. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के समस्त कलाकारों की ओर से धन्यवाद और बधाई देते हुए जोहार किया है.