छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL : कोरोना से छॉलीवुड में आर्थिक संकट, बेरोजगार हुए कई कलाकार - रायपुर न्यूज

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से छॉलीवुड को भारी नुकसान हुआ है. इसकी वजह से आज कई कलाकार भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं. हताश छॉलीवुड कलाकार राजू नागरची तो अपना दर्द बयां करते-करते रो पड़े.

chholywood artists facing problem
मुश्किल में छॉलीवुड कलाकार

By

Published : Jun 21, 2020, 8:12 PM IST

रायपुर: कोरोना से छॉलीवुड की कमर टूट गई है. इसकी वजह से आज कई कलाकार भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं. हताश छॉलीवुड कलाकार राजू नागरची तो अपना दर्द बयां करते-करते रो पड़े. हालात इतने खराब हैं कि उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है. कोरोना संकट और लॉकडाउन ने ऐसे कई कलाकारों को तबाही के रास्ते पर ला खड़ा कर दिया है.

आर्थिक संकट में घिरा छॉलीवुड

लॉक डाउन के कारण बंद पड़े फिल्म उद्योग की वजह से प्रभावित कुछ लोग आत्मदाह तक जैसे कदम उठाने का विचार कर चुके हैं. हालांकि उन्हें समझाइश देकर रोक दिया गया है. कुछ कलाकार आर्थिक तंगी के चलते आज अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. इस बीच एक छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम करने वाली कलाकार नेहा शर्मा की मौत भी आर्थिक तंगी से होना बताया जा रहा है. साथ ही कुछ कलाकार मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं.

प्रोडक्शन मैनेजर और कलाकार राजू नागरची का कहना है कि वे 19 साल से इस लाइन में काम करते आ रहे हैं उन्हें इसके अलावा कोई और काम नहीं आता है. लेकिन आज लॉकडाउन की वजह से वे घर बैठ गए हैं और उनके सामने रोजगार की समस्या आ खड़ी हुई. जो जमा पूंजी थी वह इन तीन चार महीनों में खत्म हो चुकी है आज उनके सामने रोजी रोटी की दिक्कत है.उन्होंने सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की अनुमति दी जाए.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना ने छीनी रेस्टोरेंट्स की रौनक, खाली पड़ी कुर्सियां

कलाकार और प्रोडक्शन मैनेजर अमित शर्मा का कहना है कि आज घर बैठे 4 महीने का समय बीत गया है सारे काम बंद है इसके चलते वे 2 जून की रोटी के लिए जूझ रहे है. छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि आज लॉकडाउन की वजह से छोलीवुड पर काफी प्रभाव पड़ा है खासकर छोटे कलाकार और इस उद्योग से जुड़े लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है. कुछ राज्यों ने फिल्म की शूटिंग की परमिशन दे दी है लेकिन छत्तीसगढ़ में अब तक इसकी परमिशन नहीं दी गई है.

सिर्फ राशन से घर नहीं चलता

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता निर्देशक योग मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार अब तक सांस्कृतिक नीति ही नहीं बना पाई. सरकार को पता ही नहीं है कि छॉलीवुड के कलाकारों को किस तरह से मदद की जाए. योग मिश्रा ने बताया कि सरकार जरूर कुछ जगहों पर राशन, दाल, चावल पहुंचाने के दावे कर रही है लेकिन सिर्फ राशन से ही परिवार नहीं चलता है.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन और कोरोना ने बच्चों को किया प्रभावित, बच्चे हुए चिड़चिड़े

घाटे में चल रहा छॉलीवुड इंडस्ट्री

निर्माता निर्देशक मनोज वर्मा का कहना है कि आज छॉलीवुड बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. कलाकार से लेकर स्पॉटबॉय तक सभी परेशान है. आज कई फिल्में बन कर तैयार है लेकिन यह सिनेमाघरों में कब लगेगी इसका पता नहीं है. क्योंकि सरकार ने अब तक फिल्म को शुरू करने के निर्देश नहीं दिए हैं इसके अलावा यदि फिल्म शुरू हो जाती है तो जो 50% दर्शकों साथ फिल्म देखने की व्यवस्था लागू की जा रही है उससे भी फिल्म उद्योग को काफी नुकसान होगा.

सरकार से गुहार

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इन्हें राहत पहुंचाने की कोई बड़ी पहल नहीं की गई है.कलाकारों ने सरकार से हाथ जोड़कर विनती कि है कि जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग का काम शुरू करने की अनुमति दी जाए जिससे इन कलाकारों की रोजी-रोटी चल सके

ABOUT THE AUTHOR

...view details