छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: 25 मई से होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख की शूटिंग, इन जिलों में फिल्माए जाएंगे सीन - फिल्म जिमी कांदा

छॉलीवुड को बॉलीवुड से जोड़ने का प्रयास ममता फिल्म क्रिएशन एन्ड जी पांडे ब्रदर्स नागपुर द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत 25 मई से छत्तीसगढ़ के अलग अलग लोकेशन पर छत्तीसगढ़ी फिल्म "भूख" की शूटिंग शुरू की जाएगी. Chhattisgarhi film Bhukh Shooting will start in raipur

Chhattisgarhi film Bhukh
छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख

By

Published : May 18, 2023, 8:09 PM IST

छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख की शूटिंग मई में

रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म "भूख" में गीत संगीत का काम पूरा कर लिया गया है. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 25 मई से की जाएगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ के छुईखदान, नया रायपुर, भोरमदेव और कवर्धा को चुना गया है. छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख में शहर की फैमिली कल्चर और ऐशो आराम को फिल्माया जाएगा. छत्तीसगढ़ी फिल्म 'भूख' की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद ममता फिल्म क्रिएशन के द्वारा हिंदी मूवी "जीजू बेचारा" को शूट किया जाएगा.

"छत्तीसगढ़ी मूवी भूख के गीत और संगीत का काम पूरा हो चुका है. इसकी शूटिंग का काम 25 मई से शुरू किया जाएगा. इस फिल्म में कला और कल्चर को दर्शाया गया है. यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा पर आधारित है. इस मूवी का आनंद परिवार सहित लिया जा सकता."- अनिल पांडे, निर्माता, छत्तीसगढ़ी फिल्म

15 अगस्त तक रिलीज होगी मूवी: इस मूवी की शूटिंग का काम शुरू होने के बाद फिल्म के निर्माता को उम्मीद है कि 15 अगस्त तक छत्तीसगढ़ी मूवी भूख रिलीज कर दी जाएगी. फिल्म के लिए छत्तीसगढ़ के कवर्धा, भोरमदेव, छुईखदान और नया रायपुर के लोकेशन का चयन किया गया. इस फिल्म में 4 गाने भी है.

  1. Raipur News: टीएस सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम, जानिए
  2. Edesmetta Encounter: 10 साल बाद भी ऐडसमेटा में न्याय के लिए जारी है जंग
  3. The Kerala Story: शिवा मानिकपुरी ने बनाई अदा शर्मा की रंगोली

एल्बम की भी होगी शूटिंग: ममता फिल्म क्रिएशन के द्वारा कुछ एल्बम भी बनाए जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है. लोकल कलाकारों को एल्बम में एक्टिंग करने का मौका मिल रहा है. इसमें 'मेहंदी तोरे नाम की', 'पितर पाखी' और 'बन मोर संग'. इसी महीने इस एल्बम की शूटिंग भी होने वाली है. एल्बम की एक्ट्रेस नेहा शुक्ला ने एक्टिंग और सिंगिंग का काम मुंबई से पूरा किया है. कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी एक्ट्रेस अभिनय कर चुकी हैं, जिसमें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जिमी कांदा भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details