छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Youth Festival छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का समापन आज

राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव और छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन का आज समापन समारोह है. आज शाम 4 बजे साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का समापन होगा. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रदेश भर के तीन हजार प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.Chhattisgarh Folk Literature Conference

Chhattisgarh Youth Festival
छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव

By

Published : Jan 30, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 12:02 PM IST

रायपुर:तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को बस्तरिया कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बस्तरिया कला में कलाकारों ने पारंपारिक वेषभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 40 वर्ष तक और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दलों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु में रायपुर संभाग की धमतरी जिला, बस्तर संभाग की कोण्डागांव जिला, बिलासपुर संभाग की जिला सक्ती के कलाकार दुर्ग संभाग की खैरागढ़ जिला, सरगुजा संभाग से कोरिया जिला के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बस्तर संभाग के नारायणपुर और दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

साइंस कॉलेज मैदान में प्रदेशभर से आए पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने खो खो कबड्डी गेड़ी में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. कॉम्पटीशन के दूसरे दिन खो-खो में 15 से 40 आयु के पुरुष वर्ग में दुर्ग जिला ने पहला, कांकेर जिले ने दूसरा, सक्ती को तीसरा स्थान मिला. खो-खो में 15 से 40 आयु की महिला वर्ग में दुर्ग जिला ने प्रथम, बस्तर जिला ने द्वितीय और रायगढ़ जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया. खो-खो में 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में महासमुंद फर्स्ट, खैरागढ़ सेकेंड और सूरजपुर को थर्ड मिला. खो-खो में 40 वर्ष से ज्यादा महिला वर्ग में कांकेर को प्रथम, दुर्ग को दूसरा और रायपुर को तीसरा स्थान मिला.

युवाओं ने गेड़ी दौड़ में लगाया जोर:गेड़ी में 15 से 40 आयु वर्ग की महिला वर्ग में मुंगेली जिले के माधुरी ध्रुव ने प्रथम, गरियाबंद जिले के साधना यादव ने द्वितीय और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की भूमिका रावते ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. गेड़ी में 15 से 40 आयु वर्ग के पुरूषों में मुंगेली जिले के राकेश कुमार ध्रुव ने प्रथम, बलौदाबाजार जिले के गौकरण पटेल ने द्वितीय और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के मनदीप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. गेड़ी में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों में कोरबा जिले के मनमोहन सिंह राठिया ने प्रथम, कबीरधाम जिले के पुनाराम पनागर ने द्वितीय और बलौदाबाजार जिले के बोधराम विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गेड़ी में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महिलाओं में बलौदाबाजार जिले की कौशल्या ने प्रथम, जांजगीर-चांपा जिले की सावित्री कश्यप ने द्वितीय और बेमेतरा जिले की फूलमन बाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

दूसरे दिन भी रहा कबड्डी का रोमांच:कबड्डी में 15 से 40 आयु के पुरुष वर्ग में मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिला ने पहला, गरियाबंद को दूसरा और सूरजपुर जिले को तीसरा स्थान मिला. कबड्डी में 15 से 40 आयु के महिला वर्ग में दुर्ग को पहला, दंतेवाड़ा को दूसरा और रायपुर को थर्ड पोजशन मिली. कबड्डी में 40 से अधिक आयु के पुरुष वर्ग में रायपुर जिला ने प्रथम, दुर्ग जिला ने द्वितीय और रायगढ़ जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया. कबड्डी में 40 से अधिक आयु के महिला वर्ग में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला ने प्रथम, महासमुंद जिला ने द्वितीय और राजनांदगांव जिला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन साइंस कॉलेज मैदान स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कुचीपुड़ी, ओड़िसी और मणिपुरी नृत्य पर कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. ओड़िसी नृत्य में 15 से 40 आयु वर्ग ने रायगढ़ की श्रुति दास को पहला, दंतेवाड़ा की पूनम गुप्ता ने दूसरा और राजनांदगावं के गजानंद ने तृतीय स्थान हासिल किया. ओड़िसी नृत्य के ही 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में रायपुर संभाग के धमतरी की सरिता साहू को पहला स्थान मिला. कुचीपुड़ी नृत्य के 15 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभागियों में दुर्ग के दुष्यंत कुमार साहू को पहला स्थान मिला.

Last Updated : Jan 30, 2023, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details