रायपुर: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस आंदोलन की जानकारी दी. उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि", इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभाओं में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टकार्ड अभियान चलाएंगे. जिसके तहत प्रधानमंत्री को एक पोस्ट कार्ड भेजा जाएगा. इस पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश के युवा कांग्रेस तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछेंगे. युवक कांग्रेस के द्वारा 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड युवाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर भेजा जाएगा.
प्रधानमंत्री से पूछेंगे यह तीन सवाल: आकाश शर्मा ने बताया "पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से युवक कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी से 3 सवाल पूछेंगे. पहला सवाल, अब तक अडाणी ने बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया? दूसरा सवाल, आपके विदेश दौरे के बाद अदानी को कितने ठेके मिले हैं? और तीसरा सवाल, कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं, जिसकी बदौलत आपके प्रिय मित्र 8 वर्षों में 690 स्थान से दुनिया के सबसे दूसरे अमीर आदमी बन गए?"
Raipur: छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेसी पीएम मोदी को भेजेंगे एक लाख पोस्टकार्ड, पूछेंगे यह तीन सवाल - अदानी को कितने ठेके मिले
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा. साथ ही 90 विधानसभाओं में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा. जिसकी जानकारी सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई. यह पत्रकार वार्ता युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने ली. Jai Bharat Satyagraha Movement in CG
यह भी पढ़ें:Raipur : दिल्ली में बीजेपी नहीं करेगी छत्तीसगढ़ की बात, सीएम भूपेश का तंज
पीएम को भेजा जाएगा 1 लाख पोस्टकार्ड: 90 विधानसभाओं में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, युवाओं के पास जाकर उनके नाम नंबर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन सवाल पूछेंगे. 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे. यह अभियान 25 दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ में चलेगा. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान साझा की है. इस आंदोलन को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह है.