रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छ पेयजल पर चर्चा की. सीएम ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में हर घर नल के जरिए साल 2024 तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. इसके कार्य के लिए योजना भी तैयार की गई है'. सीएम ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर यह मिशन समय-सीमा के अंदर पूरा करेंगे. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने इस मिशन के लिए राज्य सरकार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि राज्य की हालत को देखते हुए योगदान को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया जाना चाहिए और वहीं राज्य का अंश 25 प्रतिशत रखा जाना चाहिए;. सीएम ने यह भी बताया कि इस मिशन में 50 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देने का प्रावधान है.
पढ़ें-पुलिस विभाग ऑनलाइन दर्ज करेगा रोज का लेखा जोखा
पेयजल पहुंचाने पर हो सकता है खर्च
वहीं सीएम ने बताया कि छत्तीसगढ़ आदिवासी राज्य है, इसका बड़ा क्षेत्र वन हैं और आबादी विरल (असामान्य) है. छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा में कई गांव कई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हैं. इसलिए यहां हर घर पाइप लाइन के जरिए पेयजल पहुंचाने में ज्यादा राशि खर्च करनी होगी.