रायपुर: प्रदेश में 25 मई से 2 जून तक नौतपा का असर रहेगा. इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ने के कारण गर्मी की तपिश भी बढ़ने की संभावना है. शनिवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर में 44.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायपुर में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया. बीते 3 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना - छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान
छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 25 मई से नौतपा का असर दिखेगा.
यह भी पढ़ें:मॉनसून की आहट, भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर कई राज्यों में येलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री, पेंड्रा रोड के अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 30 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश में बढ़ेगी गर्मी दिखेगा नौतपा का असर:अगले सप्ताह 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है. नौतपा का असर प्रदेश में 9 दिनों तक अर्थात 2 जून तक देखने को मिलेगा. ऐसा माना जाता है कि इस समय अधिक गर्मी पड़ती है. क्योंकि सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ने के कारण गर्मी बढ़ जाती है. नौतपा की वजह से फिर से एक बार अधिकतम तापमान बढ़ने के आसार हैं. जिसके कारण लोगों को फिर से एक बार गर्मी की तपिश का सामना करना पड़ेगा.