रायपुर: राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में शनिवार को अधिकतम तापमान में तेजी देखने को मिली. अधिकतम तापमान बढ़ने के कारण गर्मी की तपिश पहले की तुलना में और भी बढ़ गई है. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान महासमुंद में 46.9 डिग्री दर्ज किया गया. अगर रायपुर की बात करें तो शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके पहले रायपुर में 11 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था. रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ का मौसम: महासमुंद में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री दर्ज, रायपुर के 10 सालों का रिकॉर्ड भी टूटा - छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. महासमुंद में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर के 10 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में एक मई को बोरे बासी खाकर मनेगा मजदूर दिवस, जानिए क्यों है खास ये व्यंजन ?
बारिश के आसार:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्षद्वीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर विस्तारित है. प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा का आगमन लगातार जारी है. दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा का आगमन बना हुआ है. जिसके प्रभाव से रविवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है.
विभिन्न जगहों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया.
10 सालों का अप्रैल महीने का अधिकतम तापमान: अप्रैल 2012 में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री, अप्रैल 2013 में 42.3 डिग्री, अप्रैल 2014 में 42.7 डिग्री, अप्रैल 2015 में 42 डिग्री, अप्रैल 2016 में 44 डिग्री, अप्रैल 2017 में 44.2 डिग्री, अप्रैल 2018 में 41.8 डिग्री, अप्रैल 2019 में 44.2 डिग्री, अप्रैल 2020 में 40.7 डिग्री, अप्रैल 2021 में 42.4 डिग्री और 30 अप्रैल 2022 को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री पर पहुंच गया.