रायपुर:राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. अधिकतम तापमान बढ़ने से गर्मी की तपिश भी बढ़ रही है. प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. लेकिन बस्तर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे है. मंगलवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 44.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायपुर में 42.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बुधवार को एक-दो स्थानों पर लू चलने जैसी स्थिति की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम: एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और लू चलने की संभावना, रायगढ़ में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज - रायगढ़ में अधिकतम तापमान
छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और लू चलने की संभावना जताई जा रही है. रायगढ़ में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 6 ट्रेनें बहाल, सीएम बघेल ने रेल मंत्री से की थी बात
गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि एक द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बनी है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा आ रही है. दक्षिण में दक्षिण से अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा आ रही है. इसके प्रभाव से बुधवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर लू जैसी स्थिति भी बन रही है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं.
विभिन्न स्थानों पर तापमान:मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 44 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया.