रायपुर: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ है. प्रदेश में 8 अप्रैल से द्रोणिका के बनने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. द्रोणिका का असर समाप्त होते ही अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ गर्मी भी बढ़ेगी. सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार, रायगढ़ में अधिकतम 43.6 डिग्री तापमान दर्ज - छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है. रायगढ़ में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:जंगल सफारी में बना प्रदेश का पहला स्नैक पार्क, कई प्रजातियों के रखे गए सांप
गर्मी अधिक पड़ने की संभावना:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के उत्तर में पश्चिमी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है. इसके प्रभाव से सोमवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. प्रदेश के मुंगेली, बिलासपुर, पेंड्रा रोड और इस से लगे हुए जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना है.
अलग-अलग जगहों पर तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री, राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया.