रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 12 जुलाई तक 3 फीसदी कम औसत बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में औसत से अधिक 131% बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. वहीं जशपुर जिले में औसत से 70 फीसदी कम बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 332.4 मिलीमीटर होनी थी लेकिन अब तक 321.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य वर्षा हुई है और कुछ जगहों पर औसत से कम और कुछ जगह पर औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को राजधानी रायपुर में दिन भर रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही. उमस भरी गर्मी भी महसूस की जा रही थी. बुधवार की सुबह भी राजधानी में मौसम का मिजाज बदला सा है.
छत्तीसगढ़ का मौसम: कहां कितनी बारिश हुई, जानिए - मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र
छत्तीसगढ़ में अबतक औसत बारिश में तीन फीसदी की कमी है. जशपुर जिले में औसत से सबसे कम और बीजापुर जिले में औसत से बहुत ज्यादा बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें:ऑनलाइन मार्केटिंग से किसानों की बदली किस्मत !
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि "दक्षिण तटीय ओडिशा और उसके आसपास स्थित निम्न दाब का क्षेत्र प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के रूप में परिवर्तित हो गया है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, मंडला, रायपुर झारसुगुड़ा निम्न दाब के केंद्र से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में स्थित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है."
प्रदेश के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री, अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 24.1 न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 32.3 न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 12 जुलाई तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
- बालोद जिले में 383.5 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार जिले में 308.6 मिलीमीटर
- बलरामपुर जिले में 119.8 मिलीमीटर
- बस्तर जिले में 417.2 मिलीमीटर
- बेमेतरा जिले में 230 मिलीमीटर
- बीजापुर जिले में 809.5 मिलीमीटर
- बिलासपुर जिले में 358.7 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा जिले में 307.6 मिलीमीटर
- धमतरी जिले में 327.1 मिलीमीटर
- दुर्ग जिले में 296.6 मिलीमीटर
- गरियाबंद जिले में 331.9 मिलीमीटर
- जांजगीर जिले में 391 मिली मीटर
- जशपुर जिले में 130.8 मिली मीटर
- कवर्धा जिले में 313.8 मिलीमीटर
- कांकेर जिले में 414.5 मिलीमीटर
- कोंडागांव जिले में 370.2 मिलीमीटर
- कोरबा जिले में 272.6 मिलीमीटर
- कोरिया जिले में 188.1 मिलीमीटर
- महासमुंद जिले में 289.6 मिलीमीटर
- मुंगेली जिले में 387 मिली मीटर
- नारायणपुर जिले में 402.8 मिलीमीटर
- रायगढ़ जिले में 275 मिलीमीटर
- रायपुर जिले में 175.9 मिलीमीटर
- राजनांदगांव जिले में 335.1 मिलीमीटर
- सुकमा जिले में 337.3 मिलीमीटर
- सूरजपुर जिले में 210.2 मिलीमीटर
- सरगुजा जिले में 140.4 मिलीमीटर