रायपुर:छत्तीसगढ़ में वैसे तो जून महीने के 20 तारीख से मानसून सक्रिय हो गया है और प्रदेश के कई संभाग में अच्छी बारिश भी हुई है. कुछ इलाकों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है और कुछ जगहों पर जून से लेकर अब तक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. शनिवार को राजधानी में सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी महसूस होती रही, जिसके बाद देर रात से रिमझिम बारिश रविवार सुबह भी रिमझिम बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में औसत से अधिक 178% बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है जबकि औसत से 70% कम बारिश जशपुर जिले में दर्ज की गई है. बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर में अब तक औसत से 37% कम बारिश दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में जानिए कहां-कहां हुई बारिश - rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में औसत से अधिक 178% बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. जबकि औसत से 70% कम बारिश जशपुर जिले में दर्ज की गई है. बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर में अब तक औसत से 37% कम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यता मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ कोरोना विस्फोट: 500 से ज्यादा मिले संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी दर पहुंची 5 के करीब
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल तटीय उड़ीसा के पास स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका गुजरात के सौराष्ट्र कच्छ भावनगर इंदौर जबलपुर पेंड्रा रोड के साथ ही बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी का 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों का हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यता मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है."
प्रदेश के शहरों का तापमान:शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3, टेकरी माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30 दशमलव 9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया.
1 जून से 16 जुलाई तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
- बालोद जिले में 511 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार जिले में 409.6 मिलीमीटर
- बलरामपुर जिले में 136.3 मिलीमीटर
- बस्तर जिले में 499.2 मिली मीटर
- बेमेतरा जिले में 302.7 मिलीमीटर
- बीजापुर जिले में 1109.8 मिलीमीटर
- बिलासपुर जिले में 427.6 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा जिले में 421.2 मिली मीटर
- धमतरी जिले में 445.8 मिलीमीटर
- दुर्ग जिले में 379.9 मिलीमीटर
- गरियाबंद जिले में 443.2 मिली मीटर
- जांजगीर जिले में 497.6 मिलीमीटर
- जशपुर जिले में 151.8 मिलीमीटर
- कबीरधाम जिले में 419.8 मिलीमीटर
- कांकेर जिले में 542.5 मिलीमीटर
- कोंडागांव जिले में 492.2 मिलीमीटर
- कोरबा जिले में 356.1 मिलीमीटर
- कोरिया जिले में 222.5 मिलीमीटर
- महासमुंद जिले में 357.4 मिलीमीटर
- मुंगेली जिले में 485.5 मिलीमीटर
- नारायणपुर जिले में 485.2 मिलीमीटर
- रायगढ़ जिले में 378.7 मिलीमीटर
- रायपुर जिले में 224.7 मिलीमीटर
- राजनांदगांव जिले में 452.1 मिलीमीटर
- सुकमा जिले में 422.5 मिलीमीटर
- सूरजपुर जिले में 240.5 मिलीमीटर
- सरगुजा जिले में 153.5 मिलीमीटर