छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में मौसम का हाल - छत्तीसगढ़ का मौसम

जानिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों का तापमान.

temperature in chhattisgarh
मौसम का हाल

By

Published : Dec 30, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 8:06 AM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ठंडा बना हुआ है. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस है. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में जशपुर और अंबिकापुर सबसे ठंडे हैं. जशपुर और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आज राज्‍य के उत्तरी हिस्‍सों में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा विभाग ने प्रदेश के तापमान में भी बदलाव की आशंका जताई है. इससे सर्दी और बढ़ सकती है. शासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में मौसम का हाल

पढ़ें: Reality Check: जगदलपुर में अचानक लुढ़का पारा, ठंड में ठिठुर रहे फुटपाथ पर रहने वाले लोग

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 28°C 14°C
बिलासपुर 28°C 15°C
दुर्ग 28°C 14°C
अंबिकापुर 24°C 11°C
कोरबा 28°C 14°C
बस्तर 28°C 12°C
रायगढ़ 28°C 14°C
बलौदाबाजार 28°C 14°C
राजनांदगांव 28°C 14°C
जशपुर 23°C 11°C
धमतरी 28°C 13°C
महासमुंद 28°C 14°C
Last Updated : Dec 30, 2020, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details