रायपुर: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "बुधवार को प्रदेश में अरब सागर से नमी युक्त हवा का आगमन होने के कारण प्रदेश में हल्के बादल देखे गए, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला. प्रदेश में उत्तर पश्चिम से हवा आने के कारण प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सारंगढ़ में 37.7 डिग्री दर्ज किया गया.गुरुवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है."
प्रदेश के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री था. माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री था. वहीं न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज हुआ था. पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री था. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री था. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री था. दुर्ग में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा. राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री था.
chhattisgarh weather update: गुरुवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं - अधिकतम तापमान
छत्तीसगढ़ में पश्चिम से हवा की दिशा बदलकर अब उत्तर पश्चिम हो गई हैं. बुधवार को प्रदेश के सारंगढ़ में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया. फरवरी के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में अधिकतम तापमान 32 डिग्री से 37 डिग्री के पार चला गया है.
यह भी पढ़े: Biswa Bhusan Harichandan: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का शपथ ग्रहण आज
सीजन की सबसे अधिक ठंड 7 जनवरी:7 जनवरी को प्रदेश में सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी के दिन कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जसपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही सरगुजा में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदाबाजार में इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक पहुंच गया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंचा था, और प्रदेश में 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति भी निर्मित हुई थी.