छत्तीसगढ़ में अब तक औसत से 2% बारिश कम दर्ज - Chhattisgarh Weather Forecast
छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक औसत से 2% बारिश कम दर्ज की गई है.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में मानसून 20 जून से मानसून सक्रिय है. इसके साथ ही प्रदेश के कृषक अपने खेतों में खेती किसानी का काम कर रहे हैं.1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में औसत से 2% कम बारिश दर्ज की गई है. जिसे सामान्य श्रेणी में रखा गया है. पूरे प्रदेश में अब तक औसत से से 130% बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई, और प्रदेश में औसत से कम 64% बारिश सरगुजा और बलरामपुर जिले में दर्ज की गई है. वही रायपुर जिले में औसत से कम 35% बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप निकलने की वजह से उमस भरी गर्मी महसूस की गई. बुधवार की सुबह भी तेज धूप निकली हुई है और उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर चंडीगढ़ शाहजहांपुर बाराबंकी डाल्टनगंज दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना रायलसीमा तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं."
प्रदेश के शहरों का तापमान:मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया.
1 जून से 2 अगस्त तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े
- बालोद जिले में 707.9 मिलीमीटर
- बलौदा बाजार जिले में 569.6 मिलीमीटर
- बलरामपुर जिले में 209.6 मिलीमीटर
- बस्तर जिले में 713.2 मिलीमीटर
- बेमेतरा जिले में 387.2 मिलीमीटर
- बीजापुर जिले में 1539.5 मिलीमीटर
- बिलासपुर जिले में 608.5 मिलीमीटर
- दंतेवाड़ा जिले में 685.2 मिली मीटर
- धमतरी जिले में 677.2 मिलीमीटर
- दुर्ग जिले में 517.1 मिलीमीटर
- गरियाबंद जिले में 644.4 मिलीमीटर
- जांजगीर जिले में 687.3 मिलीमीटर
- जशपुर जिले में 281.4 मिलीमीटर
- कबीरधाम जिले में 592.8 मिलीमीटर
- कांकेर जिले में 780.4 मिली मीटर
- कोंडागांव जिले में 639.9 मिलीमीटर
- कोरबा जिले में 486.3 मिलीमीटर
- कोरिया जिले में 309.7 मिली मीटर
- महासमुंद जिले में 544.8 मिलीमीटर
- मुंगेली जिले में 660.3 मिलीमीटर
- नारायणपुर जिले में 638.9 मिलीमीटर
- रायगढ़ जिले में 556.7 मिलीमीटर
- रायपुर जिले में 351.8 मिलीमीटर
- राजनांदगांव जिले में 605.7 मिलीमीटर
- सुकमा जिले में 588 मिलीमीटर
- सूरजपुर जिले में 346.7 मिलीमीटर
- सरगुजा जिले में 240.2 मिलीमीटर