रायपुर:1 जून से प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण गर्मी की तपिश भी सुबह से शाम तक महसूस की जा रही है. गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ जगहों पर ग्रीष्म लहर चली है. कुछ जगहों पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति भी बनी हुई थी. गुरुवार को अधिकतम तापमान बलौदा बाजार के अर्जुनी में 46.4 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया. 12 जून के आसपास छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ में कब होगी बारिश, जानिए
छत्तीसगढ़ में 12 जून के आसपास मानसून के दस्तक देने की संभावना है. हालांकि उससे पहले ही छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. आइये जानते हैं मौसम विभाग का क्या पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में गर्मी से लोगों का बुरा हाल
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया ''10 जून से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही है. अरब सागर के मध्य भाग, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ भाग, गोवा कर्नाटक का कुछ हिस्सा, तमिलनाडु के कुछ भाग, आंध्र प्रदेश के कुछ भाग, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग में अगले 24 से 48 घंटे में मानसून की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. पूर्व पश्चिम द्रोणिका दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका पश्चिम बंगाल के उप हिमालयन क्षेत्र के अंदरूनी ओडिशा तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.''
10 जून से हलचल तेज: शुक्रवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि बढ़ने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है.
प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान:रायपुर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया है.
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि:रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.