रायपुर: प्रदेश के पहाड़ी और जंगली इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है. Chhattisgarh Weather Update प्रदेश के कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसके कारण सर्दी और कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. Weather Today Chhattisgarh सोमवार को राजधानी में उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं की गति धीमी होने के कारण ठंड अपेक्षाकृत कम थी.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. Weather update CG पिछले 5 दिनों से प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं की गति कम होने के कारण ठंड में मामूली कमी आई है. मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
ठंड की चपेट में प्रदेश के कई जिले: जिलों में प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, कवर्धा, दुर्ग और इससे लगे एक दो जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है. और प्रदेश के कुछ जगहों पर शीतलहर भी चल रही है."