Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की बड़ी चेतावनी - छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर बारिश
Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में पिछले 5-6 दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश से कई जगहों पर अल्प वृष्टि की संभावना खत्म हो गई है. पहले प्रदेश के 16 जिलों में कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी. लेकिन अब ये संख्या घटकर 13 हो गई है. आज भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. CG Monsoon update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में रिमझिम बारिश हो रही है. बुधवार की रात राजधानी रायपुर में कुछ देर तक अच्छी बारिश हुई. गुरुवार सुबह बादल छाए हुए हैं, रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई है. एक दो जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
बारिश थमने की क्या है वजह? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "मानसून द्रोणिका राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. इसलिए 2 दिनों से हल्की बारिश रूक रूककर हो रही है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह रहने की संभावना है.
एक ऊपरी हवा का चक्रवात (साइक्लोनिक स्टॉर्म) ओडिशा के आसपास बंगाल की खाड़ी में फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है.- संजय बैरागी, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग
बारिश से शहरों का तापमान गिरा: बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धमतरी में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आज रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रही. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.