रायपुर:छत्तीसगढ़ में नौतपा की समाप्ति के बाद से लगातार उमस और गर्मी बढ़ गई है. छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 15 जून तक हो जाती थी. लेकिन इस बार अभी तक दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रवेश की तिथि स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसी संभावना जताई जा रही है की 24 से 25 जून तक छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री हो सकती है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 44.7 डिग्री सक्ति में दर्ज किया गया. मंगलवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर लू चलने के साथ ही आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि "मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भीषण लू चलने के साथ ही रात उमस भरी रहने की संभावना. दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में वर्षा और बादल गरजने की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ते हुए कर्नाटक के कुछ और भाग आंध्र प्रदेश पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ भाग झारखंड बिहार के कुछ भाग और पश्चिम बंगाल के कुछ भाग सहित सिक्किम में 19 जून सोमवार को मानसून प्रवेश हो गया है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कुछ भाग उड़ीसा के कुछ भाग गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ भाग झारखंड बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की संभावना है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर पूर्व बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है."
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अभी गर्मी से राहत नहीं, मानसून का आना भी स्पष्ट नहीं - Weather Update
छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी रिकार्ड तोड़ पड़ रही है. प्रदेश में 15 जून तक मानसून पहुंच जाता था. लेकिन इस साल मानसून के देरी से आने का अनुमान है. फिलहाल मंगलवार को भी प्रदेश के तापमान में खास बदलाव होने का अनुमान नहीं है. प्रदेश के कुछ स्थानों में आंधी की आशंका है. लेकिन तापमान में उमस बना रहेगा.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.