रायपुर: जून के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के कई स्थानों पर झमाझम और भारी बारिश के बाद बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जिसके कारण पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी महसूस की जा रही है. लेकिन शनिवार से अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. राजधानी में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान महासमुंद में 34.8 डिग्री दर्ज किया गया था. रायपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया था.
छत्तीसगढ़ का मौसम: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, शांतिनिकेतन और उसके बाद पूर्व की ओर दक्षिण मिजोरम तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. दूसरा ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.