रायपुर:16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक प्रदेश में बदली बारिश के बाद मौसम में थोड़ी तब्दीली देखने को मिली है. अब धीरे-धीरे प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से गर्मी की तपिश भी बढ़ने लगेगी. राजधानी में रविवार की शाम ठंडी हवाएं चलने के कारण मौसम में ठंडकता बनी हुई थी. सोमवार की सुबह भी हल्की ठंडी हवाएं चल रही है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम विज्ञानी जनक राम साहू ने बताया कि "हवा का चक्रीय चक्रवात हरियाणा और राजस्थान के ऊपर है. एक द्रोणिका कर्नाटक से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक स्थित है. जिसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलेगा. साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा."
Weather Today छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश - Weather today in raipur
छत्तीसगढ़ में आज भी हल्के बाद छाए हुए है. इसके साथ ही धूप भी निकली है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की तरफ से आज भी प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. सोमवार को रायपुर शहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह सकता है.
Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि का छठा दिन, मां कात्यायनी की करें आराधना
प्रदेश के शहरों का तापमान: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री. अंबिकापुर का तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया.