रायपुर:16 मार्च से लेकर 22 मार्च तक बदली बारिश के बाद छत्तीसगढ़ का मौसम फिर से बदल गया है. अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान भी अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में गर्मी की तपिश बढ़ने के संकेत मौसम विभाग ने दी है. बुधवार को भिलाई में बवंडर का छोटा रूप भी देखने को मिला. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लेकर 37 डिग्री तक पहुंच गया है.
Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल सोना चांदी सब्जी मंडी रेट
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि "एक चक्रीय चक्रवात दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका मध्य, मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी. कुछ क्षेत्रों में छींटे पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है. आंधी भी चल सकती है. बुधवार दोपहर लगभग 3:00 से 3:30 के बीच बवंडर का एक छोटा रूप भिलाई इस्पात संयंत्र के गेट नंबर 1 पर देखने को मिला यह बवंडर कुछ मिनट के बाद शांत हो गया."
Ram Navami 2023: रामनवमी में इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, शुभ फल की होगी प्राप्ति !
प्रदेश के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 18 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.