रायपुर:चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. रायपुर मौसम विभाग ने मिचोंग तूफान के चलते प्रदेश में आंधी तूफान के साथ तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में इस तूफान का असर ज्यादा रहेगा. अभी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, लेकिन अगले 4 से 5 दिनों में तूफान के बढ़ने पर तेज हवाएं और भारी बारिश होने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान मिचोंग हुआ तेज: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मिचोंग, जिसे माइकांग कहा जाता है. पश्चिमी मध्य और भारत से सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. जिसके प्रभाव से दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. पिछले 06 घंटों के दौरान इसने एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. यह नेल्लोर पुडुचेरी, बापटला, मछलीपट्टनम समेत तटीय इलाकों में फैला हुआ है और उत्तर भरतीय राज्यों की ओर आगे बढ़ रहा है.