रायपुर: राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में ठंड बढ़ गई है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में इन दिनों लगातार उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं चलने के कारण न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. सरगुजा संभाग में ठंड कहर बरपा रही है.अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुंचा गया है. आने वाले दिनों में 1 से 3 डिग्री की गिरावट और दर्ज हो सकती है.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक जनकराम साहू ने बताया "छत्तीसगढ़ में उत्तर पश्चिम से लगातार ठंडी हवाएं चलने के कारण प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है. सरगुजा संभाग में शीत लहर चल रही है. दुर्ग और रायपुर में भी ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह घना कोहरा रहेगा. उसके बाद मौसम साफ होगा. आज का मौसम शुष्क रहेगा."