छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर जारी, अंबिकापुर का पारा 5 डिग्री पर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडी - Cold havoc in Chhattisgarh

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में ठंड अपने प्रचंड रूप में है. खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड का असर ज्यादा देखने मिल रहा है. Chhattisgarh News

Chhattisgarh weather update
छत्तीसगढ़ का मौसम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2023, 6:42 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में पिछले एक सप्ताह से ठंड बढ़ गई है. प्रदेश में इन दिनों लगातार उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं चलने के कारण न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. सरगुजा संभाग में ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. बुधवार को अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया. कांकेर में 6.6 डिग्री. इसके साथ ही प्रदेश के धमतरी जिले में भी न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री तक जा पहुंचा है. राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.



छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मौसम वैज्ञानिक जनकराम साहू ने बताया "छत्तीसगढ़ में उत्तर पश्चिम से लगातार ठंडी हवाएं चलने के कारण प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है. सरगुजा संभाग में शीत लहर जैसी स्थिति है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. गुरुवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा. रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रह सकता है."


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 23 डिग्री न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया.

कवर्धा में ठंड बढ़ी, रेंगाखार, रामपुर और चिल्फी घाटी में जमने लगी बर्फ
Aries horoscope 2024: जानिए मेष राशि का वार्षिक राशिफल, कैसा रहेगा मेष राशि के जातकों के लिए नया साल 2024
21 December 2023 : मार्गशीर्ष महीने के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि, शुभ समारोह के लिए अच्छा नहीं है दिन



ABOUT THE AUTHOR

...view details