छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weather update: आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले दो-तीन दिनों से हल्की गुलाबी ठंड (Light cold) महसूस की जा रही है. रविवार सुबह से ही मौसम (Weather) साफ बना हुआ है. हालांकि प्रदेश में गर्मी के साथ-साथ उमस भी महसूस की जा रही है.

Weather update
हल्की बारिश की संभावना

By

Published : Oct 11, 2021, 8:14 AM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी में रविवार को मौसम (Weather) पूरी तरह से साफ था. हालांकि सुबह से लेकर शाम तक उमस और गर्मी भी देखने को मिली. पिछले दो-तीन दिनों से रात और सुबह के समय हल्की और गुलाबी ठंड (Light cold) भी महसूस की जा रही है. सोमवार की सुबह राजधानी में मौसम साफ होने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं. वहीं, मौसम विभाग (Weather department) ने बताया कि प्रदेश के उत्तरी भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट संभावित है.

मौसम विभाग (Weather department) का कहना है कि उत्तर अंडमान (North Andaman) और सागर के आसपास ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान उसी क्षेत्र में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसके कारण प्रदेश के मौसम में हल्की तब्दीली देखने को मिल सकती है.

कुछ इस तरह बदल रहा इन दिनों मौसम, सुबह से तेज धूप, शाम तक गरज-चमक के साथ बारिश

हल्की बारिश की संभावना

साथ ही मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगी. लेकिन प्रदेश के उत्तरी भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट संभावित है.

रविवार का तापमान

वहीं, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री. पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री. दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और राजनादगांव में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में अब तक 1130.9 मिलीमीटर बारिश

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून 2021 से 10 अक्टूबर तक राज्य में 1128.7 मिमी औसत बारिश हुई है. कोरबा जिले में सर्वाधिक 1530.1 मिमी और महासमुंद जिले में सबसे कम 932.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सरगुजा में 952.6 मिमी, सूरजपुर में 1275.4 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1131.7 मिमी, कोरिया में 1031.2 मिमी, रायपुर में 960.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1026.6 मिमी, गरियाबंद में 1080 मिमी, धमतरी में 1034.1 मिमी, बिलासपुर में 1121.3 मिमी, मुंगेली में 1134.7 मिमी, रायगढ़ में 942.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1158.1 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1418.9 मिमी, दुर्ग में 1017.6 मिमी, कबीरधाम में 981.1 मिमी, राजनांदगांव में 1006.2 मिमी, बालोद में 947.2 मिमी, बेमेतरा में 1239.7 मिमी, बस्तर में 1162.6 मिमी, कोंडागांव में 1128.8 मिमी, कांकेर में 1048.9 मिमी, नारायणपुर में 1302.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1244.5 मिमी, सुकमा में 1436.5 मिमी, और बीजापुर में 1262.1 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details