रायपुर :राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में चक्रवात गुलाब (Cyclone Rose) का असर रविवार से 3 दिनों तक थोड़ा-बहुत देखने को मिला. बीते 3 दिनों से राजधानी में बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी के साथ ही रिमझिम बारिश भी देखने को मिली. हल्की और रिमझिम बारिश के बाद फिर से धूप निकलने की वजह से मौसम में उमस और गर्मी बनी हुई है. बुधवार की सुबह राजधानी में काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम भी ठंडा हो गया है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) का कहना है कि बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी है और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, जिसके कारण बुधवार के मौसम में तब्दीली आ सकती है.