रायपुर:छत्तीसगढ़में हवा की दिशा बदलने की संभावना है. हवा की दिशा उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं के आगमन के बाद 2 से 5 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के बाद प्रदेश में फिर एक बार सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. प्रदेश पिछले दो दिनों तक राजधानी सहित पूरे प्रदेश में घना कोहरा हल्की बूंदाबांदी देखने को मिला. गुरुवार को राजधानी में बादल छाए रहे और दिन भर ठंडी हवाओं के कारण ठंड का एहसास भी हुआ. शुक्रवार की सुबह भी हल्के बादल छाए हुए हैं, और थोड़ी ठंड महसूस की जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. Chhattisgarh Weather Update
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में हवा की दिशा परिवर्तन हो सकता है. हवा की दिशा परिवर्तित होने के बाद उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन होने के बाद अगले दो दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. जिसके बाद फिर एक बार प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर शुक्रवार को हल्का घना कोहरा भी रहेगा." Weather Today Chhattisgarh