रायपुर:मौसम विभाग ने 3 से 5 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद बुधवार को प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल गया. दिन भर घना कोहरा रहने के साथ ही कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति भी देखने को मिली. कई जगहों पर दिनभर हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. बंगाल की खाड़ी से गर्म और नम हवाओं के कारण प्रदेश के मौसम में तब्दीली देखने को मिली है. बुधवार को जशपुर सहित कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री दर्ज किया गया. घना कोहरा और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम: बढ़ती ठंड को लेकर स्कूलों में छुट्टियां घोषित
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "पश्चिम बंगाल से गर्म और नम हवा आने के कारण प्रदेश में घना कोहरा के साथ ही हल्की बूंदाबांदी के कारण सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले दो-दिनों तक मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है. जिसके बाद घना कोहरा और बदली बारिश खत्म हो जाएगी और मौसम खुलने से हल्की ठंड का एहसास भी होने लगेगा. "