रायपुर:छत्तीसगढ़ में फिर एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. अभी तक उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने के कारण ठंड बढ़ गई थी, लेकिन अब हवा की दिशा उत्तर पश्चिम से होने के कारण मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है. ठंड में भी कमी आई है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हुई है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया "प्रदेश में उत्तर पश्चिम से हवा का आगमन हो रहा है. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की भी कोई संभावना नहीं दिख रही है. लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ सकता है. गुरुवार को प्रदेश के अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया."